Tuesday, October 27, 2015

मुख़्तसर सहीह अल बुखारी हिंदी में


بِسْــــــــــــــــــمِ اﷲِالرَّحْمَنِ اارَّحِيم
मुख़्तसर सहीह अल बुखारी हिंदी में

नबी ए करीम की आखरी बात मैं अपने पीछे इस धरती पर दो चीज़े छोड़ कर जा रहा हूँ. अगर तुम इनको मजबूती से पकड़े रहोगे तो कभी गुमराह नही होंगे. वह है क़ुरान और मेरा तरीका ( हदीस). जो मेरा आवाज़ सुन रहा है वा उन लोगो तक पहुचा देना जो मेरा आवाज़ नही सुन रहा है. और वह लोग उनको जो उनके आगे आने वाले है, और बेहतर मेरे बातों को समझेगे. ए अल्लाह गवाह रहना हम ने सारे तेरे संदेश लोगो तक पहुँचा दिए. 

यह पुस्तक “मुख़्तसर सही बुख़ारी”, जिसका नाम “अत्तजरीदुस्सरीह लि-अहादीसिल जामिइस्सहीह” है, क़ुरआन करीम के बाद सबसे विशुद्ध और विश्वसनीय किताब सही बुख़ारी का संक्षेप है। इसमें इमाम अज़्ज़ुबैदी ने सहीह बुखारी की हदीसों को बिना तकरार के व बिना सनदों के उल्लेख किया है; ताकि बिना कष्ट के उसको याद करना आसान हो जाए। जो हदीस कई बार आई है उसे उसके पहले स्थान पर बाक़ी रखा है, यदि दूसरे स्थान पर उसमें कोई वृद्धि है तो उसे उल्लेख किया है अन्यथा नहीं। अगर एक मुख्तसर हदीस के बाद दूसरी जगह वह तफ्सील और वृद्धि के साथ आई है तो दूसरी हदीस को वर्णन किया है। तथा केवल उसी हदीस का चयन किया है जो सहीह बुख़ारी में मुत्तसिल व सनद के साथ है। मक़तूअ या मुअल्लक़ हदीस को छोड़ दिया है। यह पुस्तक इस किताब के उर्दु अनुवाद से हिंदी में रुपांतरित की गई है।

फाइल डाउनलोड केसे करे :
लिंक पर राईट क्लिक करे और Save as target/Link क्लिक करे फाइल Save हो जाएगी |

Vol-1 | Vol-2 | Vol-3

Related Posts:

  • SAHIH BUKHARI IN URDU بِسْــــــــــــــــــمِ اﷲِالرَّحْمَنِ اارَّحِيم Complete Sahih Bukhari Hadith in URDU 8 file(s)Total Size: 324.94 MB Name   &nbs… Read More
  • मुख़्तसर सहीह अल बुखारी हिंदी में بِسْــــــــــــــــــمِ اﷲِالرَّحْمَنِ اارَّحِيم मुख़्तसर सहीह अल बुखारी हिंदी में नबी ए करीम की आखरी बात मैं अपने पीछे इस धरती पर दो … Read More
  • सहीह अल बुखारी हिंदी में بِسْــــــــــــــــــمِ اﷲِالرَّحْمَنِ اارَّحِيم सहीह अल बुखारी हिंदी में आख़िरी नबी का आख़िरी संदेश ए लोगो मेरे बातो को ध्यान पूर्वक सुनो, पत… Read More
  • SAHIH BUKHARI IN ENGLISH بِسْــــــــــــــــــمِ اﷲِالرَّحْمَنِ اارَّحِيم  Complete Sahih Al Bukhari in English The Messenger of Allah, peace and blessings be up… Read More

0 comments:

Post a Comment